खरगोन। निमाड़ उत्सव को लेकर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि निमाड़ की संस्कृति से पहचान कराने के लिए जिस उत्सव का शुभारंभ किया गया था, उसे शिवराज सरकार ने बंद कर दिया.
शिवराज सरकार ने बंद किया निमाड़ उत्सव : विजयलक्ष्मी साधौ
खरगोन पहुंची पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि शिवराज सरकार ने निमाड़ उत्सव को बंद कर दिया, जबकि कमलनाथ सरकार ने यह उत्सव शुरू कराया था.
पूर्व संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने अल्प प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 1994 निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया गया था. निमाड़ की संस्कृति को विदेशों तक और विदेशों के संस्कृति को निमाड़ के लोगों के साथ परिचय करवाने के उद्देश्य से यह उत्सव शुरु किया गया था, लेकिन शिवराज सरकार के आते ही इसे बंद कर दिया गया.
बीते साल कमलनाथ की सरकार में हमने उन निमाड़ उत्सव एवं नदी महोत्सव का शुभारंभ किया था. लेकिन जब जब भाजपा की सरकार आती है. तब-तब महेश्वर क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को बंद कर दिया जाता है. जबकि कोरोना के बाद ही मांडू उत्सव सहित कई उत्सव एवं कार्यक्रम हो रहे हैं.