दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन में स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लेने आई थी. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि रविवार को बायोलॉजिकल लैब का शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि पहले सैंपल जांच के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब एक ही छत के नीचे ही सारी जांचे होगी. जिसकी रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल जाएगी. जिससे इलाज जल्द शुरू हो सकेगा. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू चिंता का विषय है.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- हार को नहीं पचा पा रहा है विपक्ष
खरगोन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लेने पहुंचीं. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. health, camp,vijay, lakshmi, opposition, digest, defeat, Mungerilal, dreams,swine flue, खरगोन, स्वास्थ्य, शिविर, मुंगेरीाला, बॉयोलोजिकल, शुभारंभ, स्वाइन फ्लू,
कार्यक्रम में पहुंची विजय लक्ष्मी
वहीं जब रिपोर्टर के द्वारा उनसे सवाल पूछा गया कि विपक्ष छह महीने में सरकार के गिरने की बात कह रहा है, तो उन्होंने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अपनी हार को नहीं पचा पा रही है, इसलिए अनर्गल बातें कर रही है.