खंडवा। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओंकारेश्वर में सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास गरीबों का दर्द जानकर होगा, गरीबों के लिए काम करने से होगा, 10 सालों में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब मध्य प्रदेश का एक-एक कोना एक-एक नागरिक सहित मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को उखाड़ कर फेंका और बीजेपी की सरकार बनी.जिसके बाद 15 साल बीजेपी की सरकार ने काम किया और मध्य प्रदेश का कायाकल्प कर दिया.
'कमलनाथ ने दलित महिला का किया अपमान' कमलनाथ ने पूजीपतियों को पहुंचाया फायदा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ओंकारेश्वर में सभा के दौरान मंच से कहा कि इंदौर में पूंजीपतियों से आइफा अवॉर्ड संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों से 700 करोड़ की राशि दबाव बनाकर ली गई. जिसकी जांच जारी है. कमलनाथ सरकार के पास किसानों का कर्जा माफ करने के लिए पैसा नहीं था, लेकिन आइफा अवार्ड संपन्न करवाने के लिए उनके पास 700 करोड़ रुपया आ गया. इस प्रकार देश की जनता के साथ कांग्रेस ने छलावा किया, जो अब जनता समझ चुकी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस शासन काल में जो सरकार पर्दे के पीछे रहकर चलाया करते थे, आज वो पर्दे के पीछे वाले नेता कहां चले गए.
कमलनाथ ने किया दलित महिला का अपमान
मंच पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की 15 महीने सरकार चलाने के बाद आज कमलनाथ को छोड़ दिग्विजय सिंह कहां चले गए. कमलनाथ को उपचुनाव के समय ही भगवान ओंकार महाराज याद आए. इमरती देवी का जो अपमान किया है, उसको लेकर कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने कमलनाथ से कहा माफी मांग लो, लेकिन कमलनाथ का गुरूर और घमंड देखो माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.' एक दलित महिला के अपमान पर कमलनाथ कह रहे हैं 'मैं क्यों माफी मांगू' ये उनकी मानसिकता दर्शाता है, उपचुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी.'
ये भी पढ़ें-मर्यादा भूलीं मंत्री इमरती देवी, कमलनाथ को कह दिया ‘लुच्चा-लफंगा और शराबी'
इस अवसर पर मंत्री कमल पटेल, खंडवा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान, पंधाना विधायक राम दांगोड़े, खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, टिमरनी विधायक संजय शाह, खातेगांव विधायक शर्मा, खंडवा जिला अध्यक्ष सेवकराम पटेल, बड़वाह के राजेन्द्र सोलंकी, सुभाष कोठारी, राजेश डोंगरे, आम सभा का संचालक पंडित नवल किशोर ने किया और नगर पंचायत अध्यक्ष अंतर सिंह मौजूद रहे.
पूर्व विधायक की घर वापसी
महेश्वर के पूर्व विधायक रामकुमार मेव के साथ विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष बीजेपी में शामिल हुए. सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने मेव और उनके आठ साथियों को हार पहनाकर बीजेपी में प्रवेश दिलाया. इसी के साथ मेव को मांधाता उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए दायित्व भी सौंपी गई. पूर्व विधायक राजकुमार मेव अपने साथियों के साथ बीजेपी में वापसी पर प्रदेश अध्यक्ष ने पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक मेव के साथ शंकर लाल पाटीदार, धर्म जी सुराणा, नरेंद्र यादव, सरपंच बलिराम यादव, मनीषा मनोज शर्मा, जितेन्द्र केवट, विक्रम पटेल, पार्षद महेंद्र सोनी और अन्य साथी शामिल हुए. इस दौरान वीडी शर्मा ने बीजेपी में शामिल हुए नेता नारायण पटेल को जिताने की अपील की है.