मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाल्मिकी समाज ने हाथरस मामले को लेकर निकाला कैंडल मार्च - Hathras incident

बड़वाह में वाल्मिकी समाज ने यूपी के हाथरस में हुए युवती के साथ बलात्कार और हत्या किए जाने के विरोध में समाज के लोगों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला और जय स्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Valmiki Samaj took out candle march in Hathras over incident with Dalit girl
वाल्मिकी समाज ने हाथरस में दलित युवती के साथ घटित घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Oct 3, 2020, 7:41 AM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में वाल्मिकी समाज ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए बलात्कार और हत्या किए जाने के विरोध में, नगर के गणगौर घाट से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गणगौर घाट से शुरु होकर सराफा बाजार गोल्ड बिल्डिंग एमजी रोड मुख्य चौराहे से होता हुआ जय स्तंभ चौराहे पर पहुंचा. जहां जय स्तंभ पर समाजजनों ने युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की.

समाज के मनोहर डुलगज, सुनील चावरे,बंटी लोड आदि ने बताया कि, वाल्मीकि समाज की युवती के साथ घटित घटना से पूरे समाज मे रोष व्याप्त है. देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है कि वह मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए, ताकि मृतिका और उसके परिवार को न्याय मिल सके.

वहीं इस घटना को लेकर सफाईकर्मियों ने भी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर यानि, 3 दिन बड़वाह और सनावद में सफाई कार्य बंद रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details