मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया, किसानों की लगी लंबी कतार

खरगोन जिले की भीकनगांव तलसील में यूरिया की रेक आने से किसानों की समस्या हल होती नजर आ रही है.

urea-reached-the-society-of-bhikangaon-khargone
भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया

By

Published : Dec 19, 2019, 7:31 PM IST

खरगोन।भीकनगांव आदिम जाति सहकारी संस्था कार्यलय में यूरिया आने की खबर लगते ही किसानों की लाइन लगनी शुरू हो गई. सुबह 6 बजे से ही महिलाओं सहित जिले के किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया

बता दें कि भीकनगांव की सोसायटी में लगभग 40 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जिससे हर किसान को लगभग दो बोरी यूरिया दी जा रही है. वहीं भीकनगांव की सोसायटी से शंकर गांव में सोसायटी 400 बैग, शिवना सोसायटी में 400 बैग, अंजनगांव में 560 बैग और बमनाला में 400 बैग यूरिया किसानों के लिए पहुंचाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भीकनगांव तहसील में पर्याप्त यूरिया आने से किसानों की समस्या थोड़ी हल होती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details