खरगोन। कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान 165 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं अनलॉक के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार-सोमवार लॉकडाउन रखा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है.
जिले में मार्च से मई तक लगे लॉकडाउन के दौरान 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. जो आज 165 से बढ़कर 666 हो गए हैं. लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार- सोमवार को दो दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसका पालन करने के लिए पुलिस अमला सख्त नजर आ रहा है.
अनलॉक में बढ़े कोरोना के मामले, सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन - khargone corona news
खरगोन में कोरोना महामारी के चलते लगतार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए पुलिस- प्रशासन ने रविवार-सोमवार को लॉकडाउन की घोषणा की है.
लॉकडाउन का पालन करवाती पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि, लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन लोग नहीं कर रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जो जानबूझ कर घरों से निकल रहे हैं, उनके चालान काट जा रहे हैं.