मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानी खरगोन में कोरोना की स्थिति, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा

खरगोन में कोरोना की स्थिती को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने प्रदेश के कलेक्टरों से चर्चा की. समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि सितंबर माह में कोरोना का संक्रमण पीक पर था, लेकिन पिछले दो हफ्तों से पॉजिटिविटी की दर कम हुई है.

discussion during vc
वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरीये चर्चा करते हुए

By

Published : Oct 23, 2020, 12:27 PM IST

खरगोन। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज मध्यप्रदेश के कलेक्टरों से कोरोना को लेकर सीधी बात की. जिसमें खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी ने कोरोना की जिले में स्थिति की जानकारी दी. इसी तरह जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि सितंबर माह में कोरोना का संक्रमण पीक पर था, लेकिन पिछले दो हफ्तों से पॉजिटिविटी की दर कम हुई है.

कोरोना संक्रमण में वर्तमान स्थिति और अनुकूल व्यवहार अभियान को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गत दिनों से कोरोना संक्रमण में आई कमी को लेकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर द्वारा किए गए प्रयासों और वर्तमान समय में किए जा रहे कार्यों के बारे में सीधे कलेक्टरों से चर्चा की.

जिले का डिस्चार्ज रेट 94 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.6 प्रतिशत है. वर्तमान में जिले में 163 स्थिर मरीज है. इनमें 53 होम आईसोलेशन और 110 सीसीसी व डीसीएचसी में इलाजरत हैं. कलेक्टर ने एनआरएलएम द्वारा चलाए गए मास्क के प्रति जागरूकता अभियान के बारे में और वर्तमान में 12 बेड के आईसीयू, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के बारे में भी जानकारी दी. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर व डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details