खरगोन।बड़वाह तहसील के पुनासा रोड पर एक परिवार से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सनावद क्षेत्र के ग्राम मोरखड़ी से बच्चे की मन्नत उतारने पटेल परिवार संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर जा रहे था, तभी ये हादसे का शिकार हो गया.
खरगोन : अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, दो की मौत 30 घायल - road accident Khargone
खरगोन जिले के बड़वाह तहसील के पुनासा रोड पर एक परिवार से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 30 लोग घायल हुए हैं.
![खरगोन : अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, दो की मौत 30 घायल Pickup vehicle overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8820252-1086-8820252-1600243728676.jpg)
पिकअप वाहन पलटा
पिकअप वाहन पलटा
ये भी पढ़े-धार और बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सनावद अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है.