खरगोन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल पूरे होने पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया खरगोन पहुंचे. सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि अक्सर पार्टियां चुनाव में घोषणा पत्र बनाकर चुनावी मुद्दों को पूरा करना भूल जाती हैं. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र में लिखे वादों को पूरा किया है.
केंद्र सरकार की उज्जैन सांसद ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- हमने वादा किया पूरा - सांसद अनिल फिरोजिया ने की प्रेस वार्ता
खरगोन पहुंचे उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल पूरे होने पर लोगों से उनकी उपलब्धियों को लेकर चर्चा की.
सांसद ने राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाना और तीन तलाक पर प्रमुखता से बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी की बात को देशवासी मानते थे, ठीक वैसे ही कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी की बात को जनता ने स्वीकार किया है.
सांसद ने बताया कि तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को हजारों साल के जुल्म से बचाया. इसके अलावा 140 साल से लंबित राम मंदिर के मुद्दे को कोर्ट से निपटाया. उपचुनाव पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. इसलिए हम जनता तक दोनों ही सरकारों की उपबल्धियों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे और निश्चित ही बीजेपी उपचुनाव में जीत हासिल करेगी.