मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही आई सामने, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत - Barwah

खरगोन जिले के बड़वाह के चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन करने आए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके और एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौके का निरीक्षण किया.

चोरल नदी में डूबने से दो युवक की मौत

By

Published : Oct 9, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:23 PM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में देवी मां की मूर्ति का विसर्जन करने गए दो युवक चोरल नदी में डूब गए. जिनमें से एक युवक सुनील को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.

चोरल नदी में डूबने से दो युवक की मौत

देवी मां की मूर्तिविसर्जन का सिलसिला अल सुबह से ही शुरू हो गया था. मूर्तिविसर्जन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्मदा नदी पर बने कुंड और चोरल नदी किनारे मूर्तिविसर्जन करने के लिए स्थान सुनिश्चित किये थे, ताकि नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

बता दें की नगर सहित बाहरी क्षेत्रों से समिति सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए चोरल नदी में आए थे, वहीं मोरघडी कालोनी के रहवासी दोपहर में चोरल नदी पर मूर्तिविसर्जन करने आए थे, इस दौरान अपने परिजन के साथ आए युवक विशाल और सुनील मूर्तिविसर्जन के पहले ही नदी में नहाने कूद गए, जहां पानी की मात्रा और गहराई अधिक होने से दोनों युवक पानी की चपेट में आ गए.

दोनों युवकों में से सुनील को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया और शासकीय अस्पताल बड़वाह में भर्ती कराया गया, जहां सुनील की मौत हो गई. वही दूसरे युवक विशाल का शव गोताखोरों को भारी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में बाहर निकाला. जिसे शासकीय अस्पताल बड़वाह पीएम के लिए भेजा गया. घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके और एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौके का निरीक्षण किया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details