मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक बेड पर दो से तीन बच्चे भर्ती, मरिज के परिजनों को बच्चों में संक्रामण होने का भय - three children admitted to bed

खरगोन के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर दिया गया है, ऐसे में बच्चों में संक्रमण का खतरा सता रहा है.

एक बेड पर दो से ज्याद बच्चे भर्ती

By

Published : Nov 22, 2019, 10:55 AM IST

खरगोन। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है. जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर लिया गया है, जबकि बच्चों में संक्रमण का खतरा बेहद ज्यादा होता है. ऐसे में दो-दो बीमार बच्चे एक-दूसरे को और ज्यादा बीमार बना सकते हैं.

एक बेड पर दो से ज्यादा बच्चे भर्ती
साईं खेड़ी से अपने बच्चे का इलाज कराने आई एक महिला ने बताया कि 3 दिन से एक ही बेड पर दो से तीन बच्चे सुलाए जा रहे हैं. वहीं अपनी बेटी का इलाज कराने आई महिला का कहना है कि उसकी बेटी को सर्दी-बुखार है, ऐसे में उसे जो बेड दिया गया है, उस पर दूसरे बच्चे को भी भर्ती किया गया है, जो उल्टी-दस्त से पीड़ित है. महिला का कहना है कि इससे उसकी बेटी को भी संक्रमण होने का डर सता रहा है.इस मामले पर जब सीएचएमओ रजनी डाबर से बात की गई, तो वो परिजनों की इस समस्या से बेखबर नजर आई. उन्होंने कहा कि एक बेड पर एक से ज्यादा मरीज नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस पर जांच करवाने का आश्वासन दिया है.अब ऐसे में सवाल उठता है कि खरगोन के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में कई दिनों से एक बेड पर तीन-चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. ऐसे में अगर अस्पताल में ठीक होने आए बच्चे एक-दूसरे से संक्रमित होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details