एक बेड पर दो से तीन बच्चे भर्ती, मरिज के परिजनों को बच्चों में संक्रामण होने का भय - three children admitted to bed
खरगोन के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर दिया गया है, ऐसे में बच्चों में संक्रमण का खतरा सता रहा है.
एक बेड पर दो से ज्याद बच्चे भर्ती
खरगोन। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है. जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर लिया गया है, जबकि बच्चों में संक्रमण का खतरा बेहद ज्यादा होता है. ऐसे में दो-दो बीमार बच्चे एक-दूसरे को और ज्यादा बीमार बना सकते हैं.