मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब जाएंगे जेल, बनाई गई दो अस्थाई जेलें

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं. एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद अब जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है, लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

Sdm Abhishek Singh Gehlot
एसडीम अभिषेक सिंह गहलोत

By

Published : Apr 9, 2020, 9:24 AM IST

खरगोन।जिले में एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजने का फैसला किया है. इसके लिए दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है. बड़वाह में लॉकडाउन तोड़ने पर 17 मामले दर्ज किए गए, साथ ही 52 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब जाएंगे जेल

एसडीम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि, जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने खरगोन के दाम खेड़ा और महेश्वर के आदिवासी हॉस्टल को अधिग्रहित करते हुए अस्थाई जेल बनाई है. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध करने वालों को रखा जाएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details