खरगोन।जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें कोरोना संक्रमण इनके पिता से हुआ है, जो पहले से कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
खरगोन में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव, 95 हुई कोरोना मरीजों की संख्या - khargon news
खरगोन जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनको कोरोना संक्रमण इनके पिता से हुआ है, जो पहले से कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
![खरगोन में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव, 95 हुई कोरोना मरीजों की संख्या two people from the same family are corona positive In Khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7194790-382-7194790-1589450091789.jpg)
प्रभारी सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि दोनों मरीजों में एक 23 साल का लड़का और एक लड़की है, जिसकी उम्र 27 साल है. दोनों डायवर्सन रोड के रहने वाले हैं. इनके पिता पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 2 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि अब कोरोना के मामले और भी बढ़ेंगे. जिसका कारण बाहर से आए लोग हैं. बता दें कि अब तक 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से आठ की मौत हो चुकी है. वहीं 56 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जिसमें से 34 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.