खरगोन। जिले के कसरावद में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है. वहीं संक्रमित महिलाओं को आइसोलेट कर दिया गया है.
खरगोन में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने किया अलर्ट घोषित - Alert declared in Khargone
खरगोन जिले के कसरावद में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है.
![खरगोन में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने किया अलर्ट घोषित SDM Abhishek Singh Gehlot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6723473-402-6723473-1586426876990.jpg)
एसडीएम अभिषेक सिह गहलोत
एसडीएम अभिषेक सिह गहलोत ने बताया कि पहला मामला बड़गांव के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साले की पत्नी का है. जानकारी के मुताबिक साला अपने जीजा को धामनोद से नवोरा तिराहे तक छोड़ने में शामिल था. वहीं दूसरा मामला भी एक महिला तब्बसुम का है जो अपने पति मुबारिक के साथ के बुमराह करने गई थी और 13 मार्च को कसरावद पहुंचे थे. बता दें कि 14 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.