खरगोन। लॉकडाउन के अगले चरण से पहले जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या शतक लगाने की ओर पहुंच चुकी है. बुधवार की सुबह आई कोविड-19 की रिपोर्ट में खरगोन जिले के तीन लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें भीकनगांव के दो और खरगोन का एक मरीज शामिल है. जिले में अब तक 95 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
खरगोन में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की सख्या पहुंची 95 - Number of corona infected in Khargone 95
जिले में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में खरगोन जिले के भीकनगांव के दो और खरगोन में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.इसी के साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 हो गई है.
![खरगोन में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की सख्या पहुंची 95 Two new corona positive cases found in Khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7183173-990-7183173-1589375222449.jpg)
जिले में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में खरगोन जिले के भीकनगांव के दो और खरगोन का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा ने बताया कि आज तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. जिसमें भीकनगांव में दो युवकों जो 17 और 19 वर्ष के हैं और एक खरगोन के डायवर्जन रोड का 55 वर्षीय अधेड़ शामिल है.
अब इन तीनों की हिस्ट्री पता कर उन लोगों की जांच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. अब तक एक हजार एक सौ छप्पन कोरोना के सैंपल भेजे गए थे. जिसमें 95 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 8 की मौत हो चुकी है ओर 882 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना के 92 केसों में 52 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में पहले 15 कंटेनमेंट एरिया थे जो बढ़कर 18 हो गए हैं.