खरगोन। शहर में बीते दो दिनों से चल रहे चिली फेस्टिवल का समापन रविवार शाम को हुआ. मिर्च महोत्सव के समापन के अवसर पर किसानों ने तकनीकी विशेषज्ञों को अपनी समस्या बताते हुए उनका समाधान ढूंढा. समापन अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी समस्याओं का समाधान तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है.
मिर्च महोत्सव में किसानों ने सीखे उन्नत खेती के गुर, जिले को मिलेगा लाभ - Agriculture Minister Sachin Yadav
खरगोन में चल रहे दो दिवसीय मिर्च महोत्सव का रविवार शाम को समापन हुआ, जिसमें कृषि मंत्री सचिन यादव और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव मौजूद रहे.
इस चिली फेस्टिवल में सीड्स, मशीनरी, पेस्टिसाइड और ड्रिप जैसे स्टॉल लगाए गए. महोत्सव में किसानों को अपनी समस्याओं के कई समाधान मिले हैं. उन्हें मिर्च प्रोसेसिंग और उसकी ब्रांडिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिला है. कृषि मंत्री का कहना है कि 'मिर्च महोत्सव के माध्यम से जो पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा था, उसमें हम सफल हुए है. इस महोत्सव में कई लोगों से सुझाव आए हैं, जो आने वाले समय में नीति निर्धारण करने में सहायक सिद्ध होंगे.'
वहीं पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि चिली फेस्टिवल का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान करना था. इसमें देशभर से आए कृषि साइंटिस्ट से किसानों ने सवाल कर खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया. पूर्व पीसीसी चीफ का कहना है कि किसानों को ऑर्गैनिक खेती की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निमाड़ की पहचान नीम पर भी ध्यान देने की भी जरूरत है.