मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जांच के लिए स्वीकृत हुई दो कोरोना टेस्टिंग मशीन, जल्द मिलेगी रिपोर्ट - सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर

खरगोन जिला अस्पताल और महेश्वर अस्पताल को कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए एक-एक कोरोना टेस्टिंग मशीनें स्वीकृत की गई हैं.

corona testing
कोरोना टेस्टिं

By

Published : May 28, 2020, 10:03 PM IST

खरगोन। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मरीजों और संदिग्धों की जांच करना जरूरी है. जिले में मरीजों और संदिग्धों की जांच के लिए दो कोरोना टेस्टिंग मशीन स्वीकृत की गई हैं. ये मशीनें जल्द ही जिला अस्पताल और महेश्वर के अस्पताल में पहुंचाई जाएंगी.

स्वीकृत हुई दो कोरोना टेस्टिंग मशीन

सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि पहले सैंपल जांच के लिए इंदौर और भोपाल भेजे जाते थे. लेकिन अब ये मशीनें मिलने के बाद मरीजों के सैंपलों को इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में नहीं भेजना पड़ेगा. जिले में ही इनकी जांच हो जाएगी और जल्द रिपोर्ट मिल जाएगी और इलाज करने में मदद मिलेगी.

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. जिले में भी कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 122 हो गई है. वहीं 98 मरीज स्वस्थ होकर लौट गए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details