मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए रिश्तेदार को मारी गोली, गंभीर हालत में किया गया इंदौर रेफर - Shot at his relative in broad daylight

सनावद के आली बुजुर्ग गांव में दो भाइयों ने अपने पिता की 9 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए मामा-भांजे को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसमें घायल हुए मामा- भांजे को इंदौर रेफर कर दिया गया है.

two-brothers-shot-dead-relative-to-revenge-fathers-murder
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने रिश्तेदार को मारी गोली

By

Published : Nov 15, 2020, 8:39 PM IST

खरगोन।जिले के सनावद में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने अपने ही रिश्तेदार पर हमला कर दिया. जिससे दो युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरा मामला जिला मुख्यालय से दूर आली बुजुर्ग गांव का है. जहां 9 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने आरोपी एवं उसके भांजे के ऊपर देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी है.

घायल युवक धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह और उनका 28 वर्षीय भांजा गोवर्धन आली बुजुर्ग गांव के बाहर से काम करके घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में विनोद और उसके भाई अमर ने रास्ता रोककर देशी पिस्टल से हमला कर दिया. जिससे दोनों को कंधों पर गोली लगी. शोर मचाने पर दोनों भाई वहां से भाग निकले.

पुरानी रंजिश का मामला

घायल युवक धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि हमारे परिवार में बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमारी हत्या करने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार द्वारा आरोपियों के पिता की हत्या की गई थी. इस मामले की जांच कर रहे एएसपी पंवार ने बताया कि घायल युवक धर्मेंद्र इंदौर जेल में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है. धर्मेंद्र उसके भाई संतोष के साथ पैरोल पर घर आया था.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मामले की जांच में सनावद टीआई ललित सिंह डांगुर महकमे के साथ अस्पताल में मौजूद रहे. जहां चिकित्सक डॉ प्रशांत काजवे ने दोनों घायलों का उपचार किया. लेकिन दोनों के कंधे में गोली लगने के चलते इंदौर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details