खरगोन।जिले के सनावद में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने अपने ही रिश्तेदार पर हमला कर दिया. जिससे दो युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरा मामला जिला मुख्यालय से दूर आली बुजुर्ग गांव का है. जहां 9 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने आरोपी एवं उसके भांजे के ऊपर देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी है.
घायल युवक धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह और उनका 28 वर्षीय भांजा गोवर्धन आली बुजुर्ग गांव के बाहर से काम करके घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में विनोद और उसके भाई अमर ने रास्ता रोककर देशी पिस्टल से हमला कर दिया. जिससे दोनों को कंधों पर गोली लगी. शोर मचाने पर दोनों भाई वहां से भाग निकले.
पुरानी रंजिश का मामला