खरगोन। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है, ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा सके. पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए छापे मार रही है. इस क्रम में पुलिस ने सायबर सेल टीम की मदद से भगवानपुरा में कार्रवाई करते हुए 13 पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, उपचुनाव के मद्देनजर अलर्ट पर है पुलिस - अवैध हथियार
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है. आज भगवानपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार है, जिनके पास से 13 पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि भगवानपुरा थाना क्षेत्र के कबरी के पास पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है.
भगवानपुरा पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि काबरी चाचरिया रोड के पास भुलवनिया में दो व्यक्ति हथियार खरीदने की फिराक में हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश की तो उनके पास हथियार मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.