मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: पुलिस ने जब्त किया गोवंश से भरा कंटेनर, दो आरोपी गिरफ्तार - सनावद थाना क्षेत्र में

खरगोन में पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है, कंटेनर से पुलिस ने एक मृत सहित कुल 50 गोवंश बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जब्त किया गोवंश से भरा कंटेनर

By

Published : Sep 30, 2019, 11:19 PM IST

खरगोन। सनावद थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सनावद में इंदौर से आ रहे गोवंश से भरे एक डबल पार्टीशन कंटेनर को पकड़ा है, साथ ही मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने जब्त किया गोवंश से भरा कंटेनर


जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़वाह से सनावद पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस की मदद से सनावद हाईवे पर डबल पार्टीशन कंटेनर को पकड़ा गया. जिससे करीब 50 गोवंश बरामद किया गया है, सभी गोवंश को सनावद स्थित गोशाला भेज दिया गया है, जबकि कंटेनर में एक गाय मृत अवस्था में मिली है.


थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि गोवंश से भरा कंटेनर राजस्थान से महाराष्ट्र जा रहा था. वाहन चालक फरार हो गया है, दो लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों पर गौ संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. वहीं, बजरंग दल के दिलीप सकरोदिया ने पुलिस प्रशासन से गौवध के लिये होने वाले गोवंश परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details