खरगोन। जिले की बलकवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को 20 किलो अवैध गांजा और ढाई सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से गांजा और चरस जब्त कर लिया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 4 लाख बताई जा रही है.
बड़ी मात्रा में अवैध गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - खरगोन
खरगोन जिले की बलकवाड़ा पुलिस ने दो लोगों से भारी मात्रा में गांजा और चरस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नर्मदा के पुराने पुल से दो युवक गांजा बेचने की फिराक में है. पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर
दोनों आरोपियों की तलाशी ली. जिसमें आरोपी सदाशिव नावला और रिजवान पठान के पास से 20 किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम चरस मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि यह गांजा निवासी चैनपुर और जगदीश निवासी बिस्तान से खरीद कर लाए हैं. 31 दिसंबर के लिए गांजा बेचने के लिए एबी रोड पर पहुंचे थे. आरोपी रिजवान का एक भाई के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को आशंका है कि और भी खुलासे हो सकते हैं.