मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से यहां के लोगों को मुफ्त में मिल रही बीमारी, कोई नहीं दे रहा ध्यान - mp news

बारिश के दौरान सड़क पर खोदे हुए गड्ढों को भरने के लिए सीलकोट चुरी डाली गई, जो अब लोगों को लिए मुसीबत का सबब बन गई है.

वायु प्रदूषण से लोगों को हो रही बीमारी

By

Published : Oct 10, 2019, 11:17 PM IST

खरगोन। जिले में सीवरेज पाइप लाइन और नर्मदा पेयजल के लिए खोदी गई सड़क पर गड्ढे बंद करने के लिए डाली गई सीलकोट चूरी अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है. सीलकोट चुरी डालने से वायु प्रदूषण के साथ-साथ धूल के गुबार उठने लगे हैं. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. व्यापारियों की मानें तो धूल के चलते दुकान का सामान खराब हो रहा है. दिन में दस बार कपड़ा मारों तब भी धूल नहीं जा रही है.

वायु प्रदूषण से लोगों को हो रही बीमारी

मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े राहगीर मुकेश ने बताया कि खरगोन शहर स्वस्थ-सुंदर शहर की बात करता है. पूरे शहर में अमृत योजना के सीवरेज लाइन और नर्मदा पेयजल के लिए खोदी गई सड़क पर चुरी डाल दी गई है. जिससे धूल के गुबार उड़ रहे हैं. धूल की वजह से लोगों को अस्थमा, खांसी, सर्दी सहित कई बीमारियां हो रही हैं.

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आर जोशी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वायु प्रदूषण डस्ट के चलते आंखों में जलन के साथ-साथ दमा के मरीज सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details