खरगोन। जिले में शासकीय स्नातकोत्तर विद्यालय के आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने प्राचार्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
आदिवासी छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय में किया हंगामा - Government Postgraduate School
आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने प्राचार्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
![आदिवासी छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय में किया हंगामा Tribal students created ruckus in government college](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10947854-721-10947854-1615365809170.jpg)
आदिवासी छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय में किया हंगामा
इस दौरान छात्रों ने प्रबंधन की अव्यवस्थाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्होंने आवास छात्रवृत्ति भत्ते की सुनिश्चित राशि देने की मांग की है. महाविद्यालय के छात्रनेता भगीरथ खतवासे ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार का आदेश आया है कि आवास योजना की राशि 6 माह के लिए देना है. जबकि हम पूरे समय शहर में रुम लेकर रह रहे हैं. साथ ही छात्रवृत्ति भी कम कर दी गई है. वहीं कन्या महाविधालय की छात्राओं ने भी सुविधाओं की मांग की है.