खरगोन।शहर में अवैध शराब परिवहन पर प्रतिबंध होने के बावजूद ठेकेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है जिसमें होटल और ढाबा मालिकों ने स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन कर रहे युवक को 50 बोतल शराब के साथ पकड़ा है.
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम अवैध शराब का परिवहन, गांव में बेची जा रही शराब
खरगोन में अवैध शराब परिवहन पर प्रतिबंध होने के बावजूद खुलेआम अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है.
अवैध शराब परिवहन
होटल व्यापारियों ने बताया कि होटलों-ढाबों पर आबकारी विभाग ने शराब बंद कर रखी है. लेकिन ठेकेदार अवैध शराब का परिवहन कर गांव-गांव में बेच रहे हैं.
वहीं इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार एजेंट के माध्यम से छोटे-छोटे गांवों में अवैध शराब बेच रहे हैं. लोगों ने बताया कि ठेकेदार कहता है कि वो अधिकारियों को पैसा देता हैं. तुम लोगों को जहां शिकायत करना है वहां करो. वहीं लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की है.
Last Updated : Dec 16, 2019, 3:29 PM IST