मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, 14 थाना प्रभारियों का तबादला

खरगोन के पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है, एक बार फिर उपचुनाव से पहले 14 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है,

Sp office
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Oct 14, 2020, 7:51 PM IST

खरगोन। जिले में एक बार फिर थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है, जहां कोतवाली प्रभारी जगदीश गोयल को भीकनगांव का थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं चैनपुर थाना प्रभारी को बरुड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय

खरगोन जिले में 14 थाना प्रभारियों तबादला किया गया है. जिनका स्थानांतरण हुआ है, उनमें कोतवाली थाना प्रभारी को भीकनगांव थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह चैनपुर थाना प्रभारी गहलोत सेमलिया को बरुड थाना का इंचार्ज बनाया गया है. भिकनगांव थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया को मण्डलेश्वर थाने पर भेजा गया है. रक्षित केंद्र को करही थाने का इंचार्ज बनाया गया है. इसी तरह रक्षित केंद्र के पुष्प करण मुवेल को महेश्वर थाना प्रभारी बनाया गया है. मण्डलेश्वर थाना प्रभारी भारत सिंह रावत को बलवाड़ा थाना दिया गया है. इसी तरह प्रेमचंद कालोया बलवाड़ा को चैनपुर और रक्षित केंद्र के महेश सुनैया को गोगावां स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह रक्षित केंद्र खरगोन से गीता सोलंकी को मेनगांव और खामखेड़ा चौकी के दिनेश कुशवाह को गोगावां एवं वरुण तिवारी को भगवांनपुरा से बलकवाड़ा थाने पर भेजा गया है. रक्षित केंद्र खरगोन के विश्वेश्वर करील को भगवांनपुरा साथ ही सनावद के शरद पाटिल को खामखेड़ा का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जिले के 14 थाना प्रभारियों का एसपी ने ट्रांसफर किया है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details