खरगोन। जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अधिक बारिश की वजह से आवागम अवरुद्ध हो गया है. लगातार बारिश के कारण भगवानपुरा की गौमुख नदी और महाराष्ट्र को जोड़ने वाला खरगोन सिरवेल मार्ग अवरुद्ध हुआ है.
मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर ये भी पढ़े-नाकाफी साबित हुई फसल बीमा की राशि, अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं मुरैना के किसान
पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से भगवानपुरा विकासखंड के आसपास के नदी नाले उफान पर हैं, जहां कई नदी नाले उफान पर होने के कारण आवागाम पूरी तरह से बाधित हो गया है.
वहीं सतपुड़ा की वादियों को चीरते हुए निकले कुंदा नदी में सात पुलों का निर्माण हुआ है, जिसे सात बार क्रॉस करना होता है, लेकिन बाढ़ का पानी सातों पुलियों पर आ जाने से खरगोन सिरवेल मार्ग बंद है.