खरगोन। बीती रात बड़वाह क्षेत्र के खंडवा रोड नाके के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेत से भरे ट्रैक्टर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - बड़वाह
खरगोन जिले में रेत से भरे ट्रैक्टर ने दो अलग-अलग बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.
ट्रैक्टर ने दो बाइकों को मारी टक्कर
शनिवार की रात खंडवा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिनकी पहचान विमल वर्मा और अंकित वर्मा के रूप में हई है, जिन्हें तत्काल बड़वाह के सिविल शासकीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, गंभीर चोट लगने की वजह से विमल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अंकित वर्मा के हाथ और पैर पर चोटें आई, जिसका इलाज जारी है.