मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिव नगरी 'महेश्वर' के दीवाने हैं लोग, सालभर घूमने आते हैं पर्यटक

By

Published : Feb 28, 2020, 2:44 PM IST

खरगोन जिले में आने वाला महेश्वर दुनियाभर में पर्यटन के लिए जाना जाता है, यहां पर आने वाला हर एक नागरिक इसका दीवाना बन जाता है, छोटे-छोटे किलों से लेकर नदी के घाटों तक हर चीज यहां देखने लायक है.

Tourists visit the Maheshwar in Khargone throughout the year
शिव नगरी: महेश्वर

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पर्यटन को लेकर असीम संभावनाएं हैं. जिसमें प्रमुख रूप से ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर है. महेश्वर में नर्मदा के सुरम्य घाट और नक्काशीदार किला लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां सालभर पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है.

खरगोन जिले की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर को पर्यटन का दर्जा होने के साथ ही महेश्वर में अहिल्या मां साहब के नक्काशीदार किले के साथ अहिलेश्वर मन्दिर, जलेश्वर मंदिर सहित कई स्थान आकर्षण का केंद्र हैं. यहां नर्मदा के तट पर होती सुबह और ढलती शाम के देखने के लिए कई लोग आते हैं. इतना ही नहीं यहां पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.

शिव नगरी महेश्वर

शिव नगरी: महेश्वर

महेश्वर को पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. महेश्वर का जिक्र रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी मिलता है. साथ ही यहां देश विदेश से पर्यटक भी आते हैं. वहीं महेश्वर के सुरम्य घाटों में जल विहार करने के लिए नगर प्रशासन द्वारा मोटर बोट की व्यवस्था की गई है. जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप महेश्वर आये और अपने बोटिंग नहीं की तो आपका यहां आना अधूरा है.

बॉलीवुड भी है महेश्वर का दीवाना

महेश्वर की नक्काशी और कला के लिए बॉलीवुड भी उसका दीवाना है. अब तक महेश्वर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. विशेषकर महेश्वर में नर्मदा के घाट पर कई फिल्मी गानों की शूटिंग हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में टॉलीवुड भी अपनी फिल्मों की शूटिंग महेश्वर में करने जा रहा है.

महेश्वर में बहती नर्मदा नदी अपनी सुरम्य धुन से लोगों का मन मोह लेती है. इतना ही नहीं यहां से बहती नदी आसपास के कई गांवों की प्यास बुझाती है. यहां आने वाला हर पर्यटक यहां की नक्काशी और कला को देखकर प्रसन्न हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details