खरगोन। जिले में जब से अनलॉक शुरू हुआ है, तब से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार 300 पार हो गया. वहीं स्वास्थ्य मरीजों का आंकड़ा एक हजार एक सौ पार हो गया. वहीं 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
खरगोन: 1,341 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 1,100 से ज्यादा मरीज स्वस्थ - Health patient in Khargone
खरगोन जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1341 है. जिसमें से 1100 अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 25 की मौत हो चुकी है.
जिले में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है, इसके अलावा 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 1341 मरीज हैं, इनमें एक हजार 114 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 25 की मौत हो गई है. जबकि 202 मरीज की हालत स्थिर है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 709 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. साथ ही 637 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में 134 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं.