खरगोन। जिले के महेश्वर नगर पंचायत के पूर्व पार्षद को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस न्यायालय ले जा रही थी, तभी टीआई ने आरोपी को पूरे शहर में घुमाया और उसका जुलूस निकाला, इसको लेकर शहर के लोगों ने विरोध जताया और एसपी से इस बात की शिकायत कर दी.
भ्रष्टाचार के आरोपी की रैली निकालने पर टीआई लाइनअटैच, एसपी ने की कार्रवाई
महेश्वर नवागत थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार द्वारा पूर्व पार्षद को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय ले जाते समय उसके खिलाफ जुलूस निकालने पर एसपी सुनील कुमार पांडे ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है.
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पार्षद
इस घटना से नाराज एसपी शशीकांत खनकाने ने बताया कि जुलूस निकालना कानून के खिलाफ है, टीआई द्वारा निकाला गया जुलूस गलत है घटना के बाद से ही एसपी सुनील कुमार पांडे ने टीआई हाकम सिंह पवार को लाइन अटैच कर दिया है.