मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: मातम में बदली शादी की खुशियां, नदी में डूबने से दूल्हे के दो भाई समेत 3 की मौत - मातम,

जिले के कुन्दा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. युवकों के मौत के बाद गांव में मातम पसर गया.

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

By

Published : May 13, 2019, 6:03 PM IST

खरगोन। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब जिले के कुन्दा नदी पर नहाने गए 5 युवकों में से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में शामिल दो युवक आपने भाई के शादी में शामिल होने इंदौर से खरगोन आए थे. युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

मृतक के परिजन के मुताबिक इंदौर के गौरव और तुषार भाई की शादी में शामिल होने खरगोन आऐ थे. वहीं आज सुबह बारात से लौटने के बाद गांव के युवकों के साथ गौरव और तुषार भी नदी पर नहाने गए थे. उसी दौरान गौरव और तुषार के साथ ही खरगोन का प्रिंस भी नदी में डूब गया.

युवकों को नदी में डूबता देख आस-पास के लोगों ने बचाने की कोशिश की जिसमें से दो युवकों को लोगों ने जैसे- तैसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया. जिन्होनें इलाजे के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details