खरगोन।राष्ट्रीय पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ इसी तरह खरगोन की कृषि उपज मंडी में राजेश रावत मित्र मंडल ने इंडिया गेट बनाकर तीन दिवसीय म्यूजिकल आयोजन किया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेश रावत मित्र मंडल ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में इंडिया गेट का निर्माण किया, जो थर्माकोल से बनाया गया है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर खरगोन के इंडिया गेट पर तीन दिवसीय म्यूजिकल शो का आयोजन - Rajesh Rawat Mitra Circle organized the program
खरगोन की उपज मंडी में इंडिया गेट बनाकर तीन दिन का म्यूजिकल शो आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन राजेश रावत की मित्र मंडली ने मिलकर किया है. लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाले गीतों का आयोजन यहां पर किया जाएगा.
खरगोन में बना इंडिया गेट
राजेश रावत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई दिनों से इंडिया गेट बनाने का विचार कर रहे थे. इस साल हमने हमारी योजना को साकार करते हुए इंडिया गेट बनाया है. तीन दिवसीय देशभक्ति से ओतप्रोत म्यूजिकल दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग देश के इंडिया गेट पर नहीं जा सकते वे यहां आकर सेल्फी लेकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं. इंडिया गेट बनाने का मकसद राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित करना है.
Last Updated : Jan 26, 2020, 8:07 PM IST