खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर 15 अगस्त को ट्रक से कपास की गठानें चोरी करने के बाद रद्दी कपास भरकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने फरार चल रहे 3 आरोपियों को बुधवार रात महेश्वर से 3 आयशर वाहनों के साथ धर दबोचा है. जिसमें वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी भी शामिल है. इस मामले में पहले ही 8 आरोपी जेल जा चुके हैं.
खरगोन: कपास चुराकर ट्रक को आग के हवाले करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - accused arrested who stole cotton
खरगोन जिले के बडवाह में कपास की गठानों से भरे ट्रक को आग के हवाले करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 आयशर वाहन जब्त किए है. मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
कपास की रद्दी गठान से भरे ट्रक में आग लगाने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 15 अगस्त को योजनाबद्ध तरीके से 128 कपास की गठानों को 3 आयशर वाहन की मदद से निकाल कर ट्रक में रद्दी कपास भरकर आग लगाने वाले गिरोह के वाहन मालिक सहित 3 आरोपियों को 3 आयशर वाहन के साथ बीती रात महेश्वर से गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों में वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी, साजिद खान और प्रेमसिंह भिलाला भूरिया शामिल हैं. तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.