खरगोन। खरगोन जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनमें से एक है बाकी माता मंदिर, जहां नौ देवियों के साथ-साथ भैरव और हुनमान जी भी विराजित हैं. इस मंदिर की खास बात ये है कि, ये एक मात्र मंदिर है, जहां सिर्फ पुरुषों द्वारा गरबा किया जाता है, लेकिन प्रदेश और जिले में फैल रही कोरोना महामारी के चलते इस बार होने वाला पुरुषों का गरबा रद कर दिया गया है.
मंदिर के प्रवक्ता सुबोध जोशी ने बताया कि, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कुएं पर स्नान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि, देवी देवताओं पर जल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा, यहां पर विशेषकर पान का माता को भोग लगाया जाता है. इस साल माता को भोग तो लगेगा पर भक्तों में प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं, इस मंदिर में एक क्विंटल मिठाई का भोग भी लगाया जाता है, जो इस साल प्रतिबंधित किया गया है.
पुरानी बस्ती में लगभग 230 वर्ष पूर्व स्थापित बाकी माता मंदिर आस्था का केंद्र है. नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में प्रतिवर्ष नौ दिनों तक गरबा किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पुरुषों द्वारा किए जाने वाले गरबे का आयोजन नहीं किए जा रहा है. इस बार सिर्फ माता की स्तुति की जाएगी. इस दौरान भक्तों को आने जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन सोशल डिटेंसिंग के साथ और पूरी तरह से सेनेटाइज होने के बाद ही लोगों को मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा.