मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेताओं के चुनावी वादे नहीं हुए पूरे, गांव में तीन स्कूलों में से दो में बिजली नहीं - बिल

खरगोन के भगवानपुरा के ग्राम ढाबला के तीन में से दो स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. चुनाव के वक्त नेता कई वादे करके जाते हैं, लेकिन वे वादे चुनाव जीत जाने के बाद धरे के धरे रह जाते हैं. वहीं चुनाव के दौरान मीटर लगाने के आदेश भी मिले थे, लेकिन बिल भरने की व्यवस्था ही नहीं है.

there-was-no-electricity-in-2-schools-of-village-dhabala-of-bhagwan-pura-of-khargone
गांव में तीन स्कूलों में से दो में बिजली नहीं

By

Published : Feb 4, 2020, 3:33 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों के भवन तो खड़े कर दिए, लेकिन बिजली कनेक्शन देना भूल गई. स्कूलों की पड़ताल ईटीवी भारत ने की. भगवानपुरा के ढाबला गांव में 3 स्कूल हैं, लेकिन इनमें से 2 में बिजली कनेक्शन ही नहीं है. इसके कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं.

गांव में तीन स्कूलों में से दो में बिजली नहीं

चुनाव के दौरान मीटर लगाने के आदेश तो मिले थे, लेकिन बिल भरने की व्यवस्था नहीं थी. सर्दी के दिन तो जैसे-तैसे निकल भी जाते हैं, लेकिन झुलसा देने वाली गर्मी में बच्चे बिना पंखे के पढ़ने को मजबूर हो जाएंगे.

वहीं स्कूल के प्रधान अध्यापक का कहना है कि जब से स्कूल बना है, तब से यहां बिजली की व्यवस्था नहीं हैं, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details