मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

खरगोन में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से अब तक जिले में औसत 21.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

rain
बारिश

By

Published : Sep 24, 2020, 1:16 PM IST

खरगोन। बीते 24 घंटों में जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, यहां की 10 तहसीलों में औसत 21.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद 23 सितंबर तक अब तक जिले में बारिश 844.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 90 मिलीमीटर कम हैं. पिछले साल 23 सिंतबर तक 913.2 मीलीमीटर बारिश दर्ज की चुकी थी.

सबसे ज्यादा बड़वाहा में बारिश

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जिले में सबसे ज्यादा बारिश बड़वाह तहसील में हुई है. आंकड़ों के मुताबिक बड़वाह में 38 मिमी बारिश हुई है, जबकि भीकनगांव में 32 मिमी, सेगांव-भगवानपुरा में 30-30 मिमी, खरगोन में 22.6, गोगावां में 18, कसरावद में 15, सनावद में 14, महेश्वर में 10.8 और झिरन्या में 5 मिमी बारिश हुई है. जिले में 1 जून से 23 सितंबर तक की स्थिति में 844.9 औसत बारिश हो चुकी है. वहीं पिछले साल इस समय में जिले में 913.2 औसत बारिश हुई थी.

जिले में फिर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग भोपाल ने प्रदेश के 20 जिलों में आगामी समय में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. इस सूची में खरगोन जिला भी शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को खरगोन सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी जोरदार बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details