खरगोन। शहर के पॉश इलाके हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बीती रात को चोरों ने दो मकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब दो लाख नगदी और जरूरी दस्तावोजों पर चोरों ने हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खरगोन: चोरों ने सूने पड़े दो घरों को बनाया निशाना, लाखों रुपयों पर किया हाथ साफ - घटना
शहर के पॉश इलाके हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बीती रात को चोरों ने दो मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने करीब दो लाख नगदी और जरूरी दस्तावोजों पर हाथ साफ किया.
मकान मालिक संजय पाटिदार ने बताया कि बीती रात को हमारे यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब सुबह सफाई के लिए नौकर आया तो उसने बताया कि घर का ताला टूटा है और समान बिखरा पड़ा है. उसके बाद हम यहां आए और देखा कि 95 हजार नगदी और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं.
दूसरे घर के मालिक युवराज सिंह चौहान ने बताया कि हम पर्व मनाने अपने पैतृक गांव गए थे. बीती रात को चोरों ने हमारे मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 48 हजार का सामान चोरी कर लिया. वहीं एसआई क्षत्रपाल सिंह धुर्वे ने बताया कि बीती रात दो मकानों पर चोरों ने धावा बोलकर चोरी को अंजाम दिया है. इस पूरे घटना में एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी.