खरगोन। जिले के भीकनगांव के पास बिरुल के नागेश्वर शिव मंदिर में चोरों ने दानपेटी और पंडित के मोबाइल की चोरी कर ली. चोरों ने दो दानपेटी, हॉर्न, मशीन, सीसीटीवी भी लेकर फरार हो गए. इससे पहले भी इस मंदिर में चोरी हो चुकी है. यहां पहले भी दानपेटी से रुपए चोरी हुए थे, ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी, इसके बाद भी चोर नहीं पकड़े गए. इधर मंदिर में दोबारा चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने भीकनगांव थाने में शिकायत की. जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया टीम के साथ बिरुल शिव मंदिर पहुंचे और मामला दर्ज किया.
नागेश्वर शिव मंदिर में चोरी, दानपेटी समेत कई सामान ले गए आरोपी - चोरी की वारदातों में अंकुश
खरगोन के भीकनगांव थाना इलाके में स्थित नागेश्वर शंकर मंदिर में चोरों ने दी दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वे दानपेटी सहित मन्दिर के पंडित का मोबाइल भी ले उड़े.
नहीं लगा चोरी की वारदातों में अंकुश
थाना प्रभारी ने कहा कि खरगोन से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. फिलहाल हम जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Jan 1, 2020, 11:19 AM IST