खरगोन।महेश्वर में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग नर्मदा के अहिल्याघाट पर 26वें निमाड़ उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दिप प्रज्ज्वलन कर किया. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, एसपी सुनील पांडेय और विधायक रवि जोशी ने नर्मदा आरती की.
अहिल्याघाट पर 26 वें निमाड़ उत्सव की हुई शुरुआत, संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ हुईं कार्यक्रम में शामिल - अहिल्याघाट
महेश्वर में अहिल्याघाट पर 26 वें निमाड़ उत्सव की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
अहिल्याघाट पर 26 वें निमाड़ उत्सव की हुई शुरुआत
संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जब से वो आई हैं तब से दोबारा हमने निमाड़ उत्सव की शुरुआत हुई है. आज से 26 साल पहले इस परंपरा को चालू किया गया था. तब से लेकर लगतार निमाड़ उत्सव ऊंचाईयों को छू रहा है. पहले केवल निमाड़ फिर प्रदेश और अब विदेशों से भी कलाकार आ रहे हैं.
Last Updated : Nov 12, 2019, 6:00 AM IST