खरगोन।आदिवासी अंचल भगवानपुरा के खापर में एक सात साल की बहन ने अपनी दो साल की कुपोषित बहन की देखभाल का जिम्मा उठा रखा है. बड़ी बहन छोटी बहन की मां बनकर देखभाल कर रही है.खरगोन के आदिवासी अंचल भगवानपुरा के खापर जामली में एक सात साल की बेटी संध्या जिसके खुद के खेलने की उम्र है, लेकिन वो अपनी कुपोषित बहन की मां बनकर जिला अस्पताल में देखभाल कर रही है, सात साल के संध्या ने बताया की उसके पिता पागल हैं और मां उन्हें छोड़कर चली गई है. इसलिए वह खुद अपनी बहन की देखभाल कर रही है.
सात साल की मासूम निभा रही मां का फर्ज, अपनी कुपोषित बहन का करवा रही इलाज - malnourished
खरगोन में खेलने की उम्र में एक बच्ची अपनी छोटी कुपोषित बहन की मां बनकर देखभाल रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से उनकी कोई मदद नहीं की गई.
सात साल की संध्या निभा रही मां का फर्ज
वहीं नन्हीं दुनिया की प्रभारी डॉ विनती सराफ ने बताया कि ग्यारह दिन पहले खापर जामली की कार्यकर्ता बच्ची को लेकर आए हैं. उसके साथ उसकी बड़ी बहन के अलावा कोई नहीं है, जो उसकी देखभाल कर रही है. हॉस्पिटल स्टॉफ और बाकी मरीज बच्चियों की मदद कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद उन्हें नहीं मिल रही है.