खरगोन। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, वैराग्य और तपस्या की देवी कहा जाती है. खरगोन जिले में स्थित बाकी माता मंदिर में भी नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. क्योंकि इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ नौ देवियां एक साथ विराजमान हैं.
इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ विराजी हैं नौ शक्तियां, भक्तों की जुटती है भारी भीड़ - Hanuman ji with nine goddesses
खरगोन जिले में स्थित बाकी माता मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. यह मंदिर 600 साल पुराना है जहां भगवान शिव के साथ नौ शक्तियां विराजमान है.
ये मंदिर है 600 साल पुराना, विशेष है यहां की मान्यता-बाकी माता का मंदिर 600 साल पुराना है. कहा जाता है कि शिव अपने नौ शक्तियों के साथ बालेश्वर के रुप में यहां विराजमान हैं, वही माना जाता है कि मंदिर के समीप बने कुएं में नौ दिनों तक स्नान करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर हो जाती है.
नवरात्रि में भक्तों का लगता है तांता-
श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आने से आत्मिक शांति और माता की भक्ति प्राप्त होती है. नवरात्रि के पावन पर्व में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.बाकी माता मंदिर के पुजारी राधेश्याम भट्ट ने बताया कि 600 साल पहले इस मंदिर की स्थापना हुई थी. जहां भोलेनाथ के साथ नौ शक्तियां विराजमान है. ये मंदिर एकमात्र मंदिर है जहां नौ शक्तियां एक साथ विराजित है, साथ ही हनुमान जी नौ माताओं के बीच में विराजित है.