मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में पार्टी विशेष के पक्ष में पोस्ट डालने का मामला, जांच टीम ने छात्रों के बयान किए दर्ज - Two Professors

लोकसभा चुनाव में पार्टी विशेष के पक्ष में व्हाट्सएप पर पोस्ट डालने के लिए प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत पर जांच टीम कॉलेज पहुंची और छात्रों के बयान दर्ज किए.

प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Sep 5, 2019, 12:29 PM IST

खरगोन। जिले में लोकसभा चुनाव में शासकीय महाविद्यालय खरगोन के दो प्रोफेसर्स ने आचार संहिता लागू होने के बावजूद पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप पर पोस्ट किया था. जिसकी शिकायत एनएसयूआई छात्र संगठन ने की थी. शिकायत की जांच के लिए खंडवा से 3 सदस्यों का दल कॉलेज पहुंचा.

प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज

लोकसभा चुनाव में प्रोफेसर अशोक गुप्ता और शैल जोशी ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए व्हाटसएप पर कुछ पोस्ट किया था. इस मामले की शिकायत एनएसयूआई ने चुनाव आयोग सहित यूनिवर्सिटी को की थी. इस जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम खरगोन कॉलेज पहुंची, जहां छात्रों के बयान दर्ज किए गए.

टीम संयोजक मुकेश जैन ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग को एक शिकायत मिली थी. इसमें कॉलेज के दो प्रोफेसर पर आरोप है कि इन्होंने पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. छात्रों के बयान लिए गए हैं. बयानों के बाद रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details