खरगोन। साल 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था. जो दस साल बाद भी सपना ही रह गया. जिसमें जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती, जिससे डैम का काम पूरा नहीं हो पाया.
खरगोन: नहीं बन पाया कुंदा नदी पर स्टॉप डैम, पिकनिक स्थल बनाने का सपना भी रह गया अधूरा - लापरवाही
साल 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था. जो दस साल बाद भी सपना ही रह गया.
पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने साल 2005 में जिले की कुंदा नदी को पिकनिक स्थल बनाने का सपना देखा था. कुंदा नदी में स्टॉप डैम बनाकर नदी में नाव और बोट चलाकर शहरवासियों को पिकनिक स्थल की सौगात देने का सपना दिखाया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया.
पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने बताया कि मेरी बचपन की यादें, इससे जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैनें शहरवासियों के साथ एक सपना देखा कि पहले की तरह कुन्दा नदी में पानी हो और उसमें मोटर बोट या नाव के माध्यम से पिकनिक स्थल बने. लेकिन 2008 के बाद मेरा कार्यकाल खत्म होते ही जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती और जो स्टॉप डैम बनना था, वह नहीं बन पाया.