खरगोन। भगवान श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास के बाद जो माहौल अयोध्या में निर्मित हुआ था, वही माहौल आज खरगोन जिले के मण्डलेश्वर नगर में भगवान श्रीराम के विग्रहों की शोभायात्रा में देखने को मिला. इस यात्रा मार्ग पर पुष्पों के द्वारा भगवान का स्वागत किया गया. तीन सदी से ज्यादा पुराने जूना श्रीराम मंदिर में 4 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत की गई. रविवार के पूर्व प्रस्तावित शोभायात्रा और कलश यात्रा में नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
भगवा ध्वज एवं संत समाज के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा
स्वामी कृष्णदास, संतोषदास, लक्ष्मणदास, अच्युतानंद और हृदयगिरी सहित अन्य संत समाज के मार्गदर्शन में भगवा ध्वज शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभा यात्रा में छोटी छोटी बालिकाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर यात्रा को दिशा प्रदान की. वही इस यात्रा में भगवा ध्वज, संत समाज और बालिकाओं के पीछे माहिलाएं हर्षोंल्लास के साथ शामिल हुई.