खरगोन।खरगोन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पोजेटिव से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है. साथ ही लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ चलानी कार्रवाई भी कर रहा है. खरगोन में कोरोना महामारी पिछले साल की तुलना में एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है.
- सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए की चालानी कार्रवाई
कलेक्टर अनुगृहा पी, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, एस डी एम सत्येंद्र सिंह के साथ पूरा प्रशासनिक महकमा सड़क पर उतरा. इसके साथ ही आमजन को मास्क लगाने की सलाह देकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए चालानी कार्रवाई की. इस दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण भी किया. एस डी एम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जिससे जरुर महामारी से निपटने में सफलता प्राप्त होगी.
'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' गृह मंत्री ने बनाए सोशल डिस्टेंस के गोले
- दूसरी लहर में 130 से अधिक संक्रमितों की हुई पुष्टि
खरगोन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं. सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 36 घण्टों में 130 से ज्यादा संक्रमित आए हैं. वहीं 37 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर लौटे. जबकि बड़वाह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय महिला की इंदौर के अस्पताल में उपचार के दौरान 12 मार्च को मौत हो गई. इन्हें 10 मार्च को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और 12 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 6007 मरीज हैं. इनमें 5634 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है और 259 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 433 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 505 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 171 कंटेनमेंट एरिया है.