मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की टीम ने तोड़ा उत्खनन के लिए बनाया गया अस्थाई पुल

खरगोन के बड़वाह में बाजीराव पेशवा की समाधि के पीछे नर्मदा नदी में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उत्खनन के लिए बनाए गए अस्थाई पुल को तोड़ा.

the-administration-team-broke-the-temporary-bridge-built-for-excavation-in-khargone
प्रशासन की टीम ने तोड़ा उत्खनन के लिए बनाया गया अस्थाई पुल

By

Published : Apr 27, 2021, 3:02 PM IST

खरगोन। बड़वाह के रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा की समाधि के पीछे नर्मदा नदी में खुले आम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने नदी के बीच में करीब आधा किलोमीटर का अस्थाई पुल तक बना दिया. कलेक्टर के आदेश पर खनिज अधिकारी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई ने मौके पर पहुंचकर पुल को तोड़ने की कार्रवाई की.

प्रशासन की टीम ने तोड़ा उत्खनन के लिए बनाया गया अस्थाई पुल

उत्खनन के लिए बनाया अस्थाई पुल

कलेक्टर पी अनुग्रह पी के आदेश पर रावेरखेड़ी में ये कार्रवाई की गई. बालू रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए सीमेंट के मोटे पाइप डालकर नदी के बीच में करीब आधा किलोमीटर का अस्थाई पुल बनाया गया था. मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने मशीन की मदद से पुल को कई स्थानों से तोड़ दिया है. पुलिस और अधिकारियों की टीम को मौके पर कोई भी उत्खनन करने वाला नहीं मिला. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई

कलेक्टर के आदेश पर मौके पर अधिकारियों की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. टीम में खनिज अधिकारी सावन चौहान, बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन, एसडीओपी मानसिंग ठाकुर, तहसीलदार सुखदेव डाबर और बेड़िया टीआई शामिल थे. बताया जा रहा है कि पुल को तोड़ने की कार्रवाई सुबह से लेकर दोपहर तक चलती रही. इस दौरान कोई भी उत्खननकर्ता मौके पर नजर नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details