खरगोन।पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी. जिन्होंने लगभग आठ महीने कोरोना मरीजों की सेवा की, लेकिन सीधी में जैसे ही कोरोना का ग्राफ कम हुआ, वैसे ही शासन ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद अब ये कोरोना युद्धा बेरोजगार हो गए हैं. गुरुवार को अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने 15 अगस्त पर मिले कोरोना योद्धा प्रमाण पत्रों की होली जलाई.
खरगोन: अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाए कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र - अस्थाई स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना संक्रमण के मरीजों की देखभाल के लिए शासन ने अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की थी, लेकिन शासन ने अब उन्हें बेरोजगार कर दिया है. जिसको लेकर अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना योद्धा प्रमाण पत्रों की होली जलाई.
अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाई कोरोना योद्धा प्रमाण पत्रों की होली
अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवाएं की, उन्हें बचाया, लेकिन आज हम खुद बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए कोरोना योद्धा प्रमाण पत्रों की होली जलाकर हम बताना चाहते हैं कि जब शासन को हमारी जरूरत नहीं तो हमें कोरोना प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं.