खरगोन। इससे पहले हर बार शनि जयंती पर शनि मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगती थी, इस दिन शनिदेव और नवग्रहों का दर्शन शुभ माना जाता है, लेकिन नवग्रहों के दर्शन पर कोरोना वायरस का साया पड़ने से मंदिर के दरवाजे अब तक नहीं खुले हैं.
शनिदेव पर कोरोना की साढ़ेसाती, जयंती पर भी बंद हैं मंदिरों के पट - Corona virus
शनि जयंती पर खरगोन स्थित नवग्रह मंदिर में हर साल दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते थे, इस बार लॉकडाउन की वजह से मंदिर के पट बंद हैं. जो भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, वे बाहर से ही दर्शन कर लौट रहे हैं.
खरगोन जिले के ऐतिहासिक नवग्रह मंदिर में शनि अमावस्या के दिन शनि जयंती पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती थी, लेकिन इस बार लगता है कि शनि महाराज पर ही कोरोना वायरस की साढ़ेसाती चल रही है. कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से मंदिर सूने पड़े हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही मायूस लौटना पड़ रहा है.
श्रद्धालु मुकेश सोनी ने बताया कि आज शनि जयंती है, इस अवसर पर भगवान शनिदेव सहित नवग्रहों का दर्शन लाभकारी होता है, लेकिन मंदिर बंद होने से वे बाहर से ही दर्शन कर लौट आए हैं. उन्होंने बताया कि शनिदेव के दर्शन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. श्रद्धालु इस दिन शनिदेव को तेल चढ़ाकर प्रसन्न करते हैं.