खरगोन।नव संवत्सर गुड़ी पड़वा से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है. लेकिन इस साल नवरात्रि पर कोरोना का असर साफ नजर आ रहा है. मंदिरों में पुजारी पूजा कर रहे हैं वहीं आम जनता घरों में कैद है.
COVID 19: मंदिर में सिर्फ पुजारी ही कर रहे देवी दुर्गा की पूजा, बाकी माता मंदिर पड़ा सूना - खरगोन न्यूज
नवरात्रि में जहां मां के जयकारे चारों पहल गूंजा करते थे वहां अब कोरोना वायरस का असर दिख रहा है. मां के भक्तों को लॉकडाउन के चलते घर में ही रुकना पड़ रहा है.
आज से चैत्र की नवरात्रि आरंभ हो रही है, जिस पर कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. खरगोन जिले के ऐतिहासिक मंदिरों में शुमार 300 वर्ष पुराना बाकी माता मंदिर अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है. यहां हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देवी के दर्शन के लिए उमड़ती है लेकिन इस बार यहां सिर्फ पुजारी ही पूजा कर रहे हैं.
चैत्र की नवरात्रि में मंदिर के बाहर बने झिरे में स्नान करने का महत्व है, लेकिन मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर रहे हैं, क्योंकि बीती रात प्रधानमंत्री ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए पूरा भारत लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में मंदिर समिति के व्यवस्थापक महेश परसाई ने बताया कि इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंदिर के पुजारी ही हैं बाकी लोग घरों में कैद हैं.