खरगोन। शनिवार को खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरम व रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मांगरूल रोड, सनावद रोड व बिस्टान रोड स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रेत का भी भंडारण किया जा रहा है.
खरगोन में गिट्टी-मुरम के अवैध भंडारण पर कार्रवाई - action against illegal sand storage
तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरम व रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मांगरूल रोड, सनावद रोड व बिस्टान रोड स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रेत का भी भंडारण किया जा रहा है.
जिसके बाद तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर एसडीएम व कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है. सुंदरम सप्लायर्स को गिट्टी और मुरम के भंडारण की अनुमति है, लेकिन मौके पर दो डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया. वहीं संतोष मदन चौहान के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, फिर भी उनके यार्ड में 3 से 4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया.
इसी तरह पैराडाइज कंस्ट्रक्शन के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, लेकिन 3-4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण किया गया है. इसके अलावा भोला राठौर के पास भी अनुमति नहीं होने के बावजूद 2 डंपर से अधिक रेत भंडारण मिला है.